पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में चोरी की झूठी अफवाह के चलते गुरुवार रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीट दिया। समय पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने इस अमानवीय घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पीड़ित युवक की पहचान निर्मोही यादव के रूप में हुई है, जो बल्लीपुर गांव का रहने वाला है। गुरुवार को वह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां से भटकते हुए शाहपुर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों ने अनजान व्यक्ति को देखकर चोर होने का शक जताया और बिना किसी पुष्टि के उसे पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को बंधनों से मुक्त कर परिजनों को सौंपा। पीड़ित के पिता मोहनलाल यादव ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्थिर है और बोल भी नहीं सकता।घटना को लेकर थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि किसी को शक के आधार पर पीटना कानूनन गंभीर अपराध है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े वीडियो और फोटो की जांच की जा रही है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, खुद कानून हाथ में न लें। वायरल वीडियो यहां देख सकते हैं 👇।
गोंडा: अर्धविक्षिप्त को चोर समझकर बनाया बंधक, मामले का वीडियो वायरल, नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/AQuDOf0Lxv
— crime junction (@crimejunction) September 26, 2025
बोले इंस्पेक्टर
नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वायरल वीडियो से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

