ग्रामीण सरकारी स्कूल के नजदीक शमशान बनाने की जानकारी मिलने को लेकर थे आक्रोशित
बीडीओ ने कहा स्कूल के आसपास नही बनेगा शमशान,दूसरी जगह जमीन की होगी तलाश
आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी:ईसानगर क्षेत्र के चन्द्रासा खुर्द गांव में शमशान बनने को लेकर मामला पेचीदा हो गया है। चयनित गाटा संख्या को छोड़कर सरकारी स्कूल के आस पास शमशान बनाने के लिए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इसी दौरान शनिवार को रास्ते की नाप करने पहुचे नायब तहसीलदार सहित थाना पुलिस ग्रामीणों की नाराजगी देख बैरंग हो गई। यही नही ग्रामीणों ने शमशान को स्कूल के आस पास बनवाये जाने की बात कह कुछ वीडियो भी बनाकर वायरल किए है। जिसके बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई, वही बीडीओ ने मामले को संज्ञान लेकर जगह बदलने की बात कही है।
शनिवार को ईसानगर क्षेत्र के चन्द्रासा खुर्द गांव में नायब तहसीलदार व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ग्राम प्रधान पुत्र अतुल त्रिपाठी की मौजूदगी में गांव के बाहर खेतों में रास्ता नापने को लेकर गये थे। जहां ग्रामीणों को आक्रोशित देख टीम बगैर रास्ता नापे ही वापस हो गई। इसी दौरान ग्रामीणों के कुछ वीडियो भी वायरल हुई जिसमें यह बताया जा रहा है कि गांव के बाहर बनने वाले शमशाम के लिए अलग गाटा संख्या का चयन हुआ था,पर प्रधान प्रतिनिधि वहां शमशान न बनवाकर सरकारी स्कूल के आस पास बनवाने का प्रयास कर रहे है। जिसका गांव के लोग मिलकर एक साथ विरोध कर रहे है। इस बाबत बीडीओ धनप्राप्त यादव ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें भी वायरल वीडियो से हुई है,अगर ऐसा है तो स्कूल के आस पास शमशान बन भी नही सकता,सोमवार को प्रधान से चर्चा के बाद जगह बदलने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। वही इस बाबत जब नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शमशान को लेकर उन्हें कोई जानकारी नही है,वह एसडीएम के आदेश पर रास्ते की नाप करने के लिए गये थे,जहां ग्रामीणों से सामंजस्य नही बन पाया तो वापस चले आये। इस दौरान उनके साथ थाना पुलिस भी मौजूद थी।

