पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के गोंडा सडक मार्ग किनारे बने पंडित सिंह जी मेमोरियल हास्पिटल में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर मे तीन सौ मरीजो का चिकित्सीय परीक्षण कर दवाओ वितरण किया गया जानकारी डा दिव्या सिंह ने दी।
पंडित सिंह जी मेमोरियल हास्पिटल जो कि मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल भी है इस हास्पिटल मे रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शुगर थायरायड बुखार सहित विभिन्न बिमारियो के तीन सौ मरीजो का निशुल्क परीक्षण कर दवाओ का वितरण किया गया मरीजो को समय से दवाओ के लेने के लिए भी हिदायत दी गई। हास्पिटल की संचालिका पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की बहू डा दिव्या सिंह ने बताया कि यह हास्पिटल मेरे स्वर्गीय श्वसुर पंडित सिंह जी के नाम से खुला है इस हास्पिटल मे महिला संबंधित सभी रोग व बिमारियो का इलाज पर विशेष व्यवस्था है सभी प्रकार के रोगों के लिए डाक्टरो की 24 घंटे सेवायें दी जा रही है जल्द ही आयुष्मान कार्ड सहित स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत भी निशुल्क इलाज शुरु होगा हास्पिटल मे मंगलवार और शनिवार को महिला रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस एमस गाइनोलाजिस्ट डा साधना खान तथा डा अहमद खां जो एमबीबीएस एमस सोमवार को गुरुवार को अपनी सेवायें देंगे समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जरुरतमंद लोगों की मदद भी की जाती है इस निशुल्क चिकित्सा शिविर मे डा अभिषेक पंडित सिंह, डा आदर्श पाठक डा देवांश प्रताप सिंह, तरुण, बुशरा, प्रियंका, प्रियांशी, अमित पांडेय, फरीन, विशाल सिंह चिकित्सा शिविर मे सहयोग किया वही नवाबगंज के किशुनदासपुर-पर्वती तुलसीपुर माझा, जैतपुर माझा, बल्ली पुर सहित करीब एक दर्जन गांवो के मरीजो ने चिकित्सा शिविर मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

