कमलेश
खमरिया- खीरी:प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों से उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के क्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत सोमवार को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज की बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा आपात स्थिति में शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों सहित अन्य जानकारी देकर सम्बंधित पम्पलेट भी वितरित किए,जिसको लेकर कालेज की बालिकाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।
यूपी मिशन शक्ति के पांचवे चरण के अभियान के अंतर्गत खमरिया थाना प्रभारी ओपी रॉय की अगुवाई में सोमवार को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में पहुचे उपनिरीक्षक कपिल राघव,अवधेश प्रताप सिंह,महिला सिपाही कंचन वर्मा व नीतू सिंह ने बालिकाओं को जागरूक किया। इस दौरान कालेज में मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुये उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है। पुलिस और सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सच्ची मित्र है,अगर किसी महिला या बालिका को किसी तरह से कोई प्रताड़ित करता है,तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे।
इस अवसर पर जारी हेल्प लाइन नम्बरों पर कॉल कर सुविधा हासिल करने की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर कालेज,गांव,बाजार,सड़क पर किसी भी बालिका अथवा महिला के साथ अश्लील हरकत क्षम्य नहीं होगी। वही बालिकाओं को जागरूकता पम्पलेट वितरित कर यूपी मिशन शक्ति अभियान के तहत मिशन की विशेषताओं के बारे में विधिवत बताया गया। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने सभी को बताया कि मिशन शक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है,जिसका उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा,संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। जागरूकता बढ़ाकर,एक सुरक्षित वातावरण स्थापित करके यह मिशन महिलाओं बालिकाओं के जीवन में बदलाव लाने और एक समावेशी एवं सशक्त समाज बनाने का प्रयास करता है,अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से मिशन शक्ति महिलाओं व बालिकाओं को अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने,उद्यमिता को आगे बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने के लिए सशक्त बनाती है।



