हरदासपुर व तमोलीपुर में माता दुर्गा एवं माता संतोषी का मंदिर बना हुआ है आकर्षण का केंद्र
कमलेश
खमरिया-खीरी:शारदीय नवरात्र शुरू होते ही ईसानगर क्षेत्र में स्थित मां गौरी,माता दुर्गा,मां गायत्री,मां संतोषी,भुइयां माता,नैनादेवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू कर दी जो दोपहर बाद तक चलती रही। वहीं गांवों में अलग अलग स्थानों पर भक्त मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया। इस दौरान क्षेत्र मातारानी की भक्ति में डूबकर पूजा आराधना करने में जुटा हुआ है,जो नवरात्रि समाप्त होने तक रहेगा।
सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू होते ही पहले ही दिन सुबह से मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े, सिसैया, ईसानगर, कटौली, खमरिया, हरदासपुर, तमोलीपुर, लखपेड़ा, मटेहनी समेत अन्य स्थानों पर मातारानी के मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू होने के साथ ही खमरिया,मटरिया,बेहटा,लाखुन समेत अन्य गावों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं,जो नवरात्रि समाप्त होने तक चलती रहेगी।
हरदासपुर व तमोलीपुर में उमड़े श्रद्धालु दुर्गा माता व संतोषी माता का मंदिर रहा आकर्षण का केंद्र
ईसानगर क्षेत्र के हरदासपुर में दुर्गा माता मंदिर,तमोलीपुर में संतोषी माता मंदिर,खमरिया में गायत्री माता मंदिर,भिठौली में नैना देवी मंदिर,लखपेड़ा में भुइयां माता मंदिर सहित अन्य जगहों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जहां श्रद्धालुओं ने माता के अलग अलग रूपों के दर्शन कर आरती में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं हरदासपुर व तमोलीपुर गांव में माता दुर्गा व माता संतोषी के स्थान पर नवरात्र के पहले दिन से ही भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया, जहां गुरुवार व शुक्रवार के दिन लगने वाले मेले मे पहुचकर भक्तगण मां की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी होने की विनती करते है।


