एक को थमाई नोटिस,दूसरा शटर बंदकर हुआ रफ़ूचक्कर
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों की सूचना मिलते ही सोमवार को खमरिया सीएचसी अधीक्षक ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हेल्थ केयर सेंटर को नोटिस थमा दी,वही उसके कुछ ही दूर पर संचालित हो रहा एक अन्य अस्पताल संचालक शटर बन्द कर रफ़ूचक्कर हो गया। जिसके बारे में गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। वही अचानक हुई कार्रवाई को देख क्षेत्र के अस्पताल संचालकों में खलभली मची हुई है।
सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह को सूचना मिली कि कस्बे से सटे गांव अल्लीपुर में परसिया खमरिया रोड पर अवैध रूप से हेल्थ केयर सेंटर व लखनऊ हेल्थ सेंटर का संचालन चोरी छिपे किया जा रहा है। यही नही उन्हें इन अस्पतालों में गलत तरीके से इलाज की भी जानकारी हुई। जिसको गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक दोपहर में अचानक पहले हेल्थ केयर सेंटर पहुचे जहां संचालक को नोटिस थमाकर तीन दिन के अंदर आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध करवाने की चेतावनी दे दी। इसी बीच उसके कुछ ही दूर पर संचालित लखनऊ हेल्थ सेंटर के संचालक जो सीतापुर जनपद से आकर अस्पताल रहे है मौका पाकर शटर बन्द कर रफ़ूचक्कर हो गया। जिसको लेकर अधीक्षक ने उसकी पड़ताल शुरू कर दी। जिसको देख क्षेत्र के अन्य अस्पताल जो अवैध रूप से संचालित हो रहे है उनके संचालकों मे भी दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक ने आमजन को संदेश देते हुए बताया कि क्षेत्र में कही भी इस तरह से अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हो तो तत्काल उन्हें सूचना दे। ऐसे अस्पताल जो आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है उन्हें किसी भी स्थिति में बक्सा नही जायेगा।

