100 मीटर लाइन हुई ज़मीदोज़,सूचना के बाद भी नही पहुचे ज़िम्मेदार
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के दरिगापुर गांव के समीप एचटी लाइन पर रखा ट्रांसफार्मर बरसात के दौरान अचानक खंभे टूटने के साथ ज़मीदोज़ हो गया। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने जेई को दी बावजूद सायं तक किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझा, जिसकी वजह से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
ईसानगर क्षेत्र के बेल्तुआ पॉवर हाउस पर स्थित दरिगापुर गांव में एचटी लाइन पर रामगोपाल के घर के पास रखा ट्रांसफार्मर खंभे टूटने के साथ ज़मीदोज़ हो गया। यही नही इसके साथ करीब 100 मीटर एचटी लाइन खेत मे गिर कर जमीन पर आ गई। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान अनुराग मौर्य ने बेल्तुआ जेई प्रभात वर्मा (रवि)को दी बावजूद कोई भी जिम्मेदार देर सायं तक मौके पर जाना मुनासिब नही समझा। इससे आहत ग्राम ग्रामवासियों ने एक्सईएन को अवगत कराकर टूटी लाइन व गिरे ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करवाकर जल्द ही बिजली सप्लाई दिलवाने की गुहार लगाई है। वही इस बाबत ग्राम प्रधान ने बताया कि बरसात के दौरान गांव के बाहर किसी खेत मे सेमल का पेड़ टूटकर एचटी लाइन पर गिर गया,जिससे यह हालत उत्पन्न हो गये। जल्द ही लाइन दुरुस्त न की गई तो पूरा गांव रातें अंधेरे में बिताने को मजबूर हो जायेगा।

