एकलब्य पाठक
ईसानगर-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के कटौली दुर्गापुर पडरी मार्ग पर सिकटिहा गांव के पास मंगलवार को बरसात के दौरान सौ वर्ष पुराना बरगद का पेड़ भरभरा गिर गया। जिसकी वजह से एक तरफ जहां रास्ता बंद हो गया वही ग्रामीण पेंड गिरने को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे है।
क्षेत्र के कटौली दुर्गापुर पडरी मार्ग पर सिकटिहा गांव के पास करीब सौ वर्षों से लगा बरगद का पेड़ मंगलवार को बरसात के दौरान भरभराकर गिर गया। जिसकी वजह से मुख्य रास्ता बंद हो गया,ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुचे वन रक्षक उत्तम पाण्डेय नकहा से हाइड्रा मंगवाने के बाद ही पेड़ हटाकर रास्ता शुरू होने को बात कही है। वही दूसरी ओर पुराने पेंड के गिरने को लेकर ग्रामीण तरह तरह के कयास लगा रहे है। फिलहाल पेंड गिरने को वजह से खबर लिखे जाने तक कटौली दुर्गापुर पडरी मार्ग पर आवागमन बाधित था।

