पंश्यामत्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
गोंडा ।जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने आज विकासखण्ड नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले वन टांगिया ग्राम महेशपुर एवं रामगढ़ का भ्रमण कर वन टांगिया परिवारों की समस्याओं को मौके पर जाकर सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं, समस्याओं एवं शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वन टांगिया परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला कल्याण, प्रोबेशन, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, अल्पसंख्यक, एनआरएलएम, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 17 सितम्बर, 2025 को वन टांगिया ग्रामों में विशेष शिविर (कैंप) आयोजित कर प्रत्येक परिवार को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन विशेष शिविरों में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि एवं बागवानी योजनाएं, स्वरोजगार से जुड़ी योजनाएं एवं प्रशिक्षण आदि का लाभ वन टांगिया परिवारों को प्रदान किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिविर के आयोजन से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वन टांगिया क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करें एवं समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएं।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वन टांगिया समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर वन विभाग के टिकरी रेंज अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह, योगेश मिश्रा, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक जावेद अखतर, लेखपाल राम नरायन बिंद, ग्राम प्रधान धननीराम, पंचायत सहायक रंजीत कुमार, तथा ग्रामवासी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

