सुनील गिरि
हापुड़:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज पूरे प्रदेश में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की गई है जिसके लिए सरकार के साफ निर्देश हैं दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल अब नहीं मिलेगा हालांकि आज अभियान की शुरुआत थी इसीलिए पेट्रोल पंप पर काफी लोग बिना हेलमेट के भी नजर आए लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा उनको जागरूक किया गया कि आगे से जब भी पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहन लेकर आए तो हेलमेट लगाकर जरूर आए अन्यथा उनको पेट्रोल नहीं दिया जाएगा इस अभियान के लिए सरकार ने सभी जिलों मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिला सड़क सुरक्षा निगरानी समिति भी बनाई गयी है जो जिले के सभी पेट्रोल पंपो पर निगरानी रखेगी ताकि कोई भी पेट्रोल पम्प बिना हेलमेट लगाए किसी भी दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दे तो वही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे कुछ लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा की सरकार का यह अभियान काबिले तारीफ है इसमें सरकार ने सभी दुपहिया वाहन चालकों की चिंता करते हुए इस निर्णय को लिया गया है और सभी को दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जब भी दुपहिया वाहन चालक किसी हादसे का शिकार होता है तो उसको हेड इंजरी ज्यादा होती है जिसके कारण कभी-कभी दोपहिया वाहन चालक की मौत भी हो जाती है तो हम सभी लोगो को यह समझना चाहिए कि यह हेलमेट केवल चालान या पेट्रोल न मिलने से बचने के लिए ही ना लगाए बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें।

