पं श्याम त्रिपाठी/राकेश उर्फ पप्पू सागर
गोंडा के वजीरगंज पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में वांछित पति छोटे लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने पत्नी से विवाद के दौरान धान के खेत में हसिया से गला रेत कर हत्या कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना वजीरगंज पुलिस ने क्षेत्र के छोटी गौरिया गांव के रहने वाले पति छोटेलाल यादव को क्षेत्र के झिलाही रोड चडौवा पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
बता दें कि दुर्जनपुर पचूमी गांव के रहने वाले रामसेवक के बहन लालमनी उर्फ छोटका की ससुराल में हत्या हो गई थी। मामले मृतका के भाई रामसेवक ने वजीरगंज थाने में दर्ज मुकदमे में अपने बहनोई छोटे लाल यादव पर आरोप लगाया था। कहा था कि हमारे बहनोई ने नशे की लत और जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में 29 अगस्त को घास काटने गई, हमारी बहन और अपनी पत्नी की हंसिये से गला रेतकर हत्या कर दी है।
घटना की बाद से वजीरगंज पुलिस हत्यारोपी पति के तलाश मे प्रयासरत थी, लेकिन आरोपी पति पुलिस के पहुंच से दूर था। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में वजीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

