कमलेश
खमरिया/धौरहरा खीरी:धौरहरा क्षेत्र में मामा व दादी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर खमरिया थाना क्षेत्र के महरिया गांव को आ रहे बालक को ईंटों से भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। जिसमें ट्रैक्टर के नीचे दबने से बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही मामा व दादी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर जहां पीएम के लिए भेज दिया वही घायलों को अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ियापुर में स्थित अपने मामा के घर में जन्मदिन मनाकर रविवार को अपनी दादी संगीता देवी (65) पत्नी स्वर्गीय रामकुमार,मामा देशराज (30) पुत्र सोहन लाल निवास लालजी पुरवा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर थाना खमरिया क्षेत्र के महरिया को रहे लकी (10) पुत्र राजेश कुमार चौहान को बीच रास्ते में माधौपुरवा के पास ईटा भरी ट्राली ने रौंद दिया। जिसमें लकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही उसके देशराज गंभीर रूप से घायल हो गये। हालांकि दादी संगीता बाइक पर पीछे बैठी थी जिससे वह बाल बाल बच तो गई पर कुछ चोटें उन्हें भी आ गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को कब्जे के लेकर पीएम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है,वही अचानक घटित हुई घटना के बाद मामा भांजे के परिवारों में शोक की लहर व्याप्त है।

