चंदपुरा के सैकड़ो किसानों ने सेंटर को ऐरा चीनी मिल से जोड़ने की रखी मांग
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मंच से किसानों को बोलने के लिए मौका देने की कही बात
कमलेश
खमरिया खीरी:गन्ना समिति ऐरा खमरिया में रविवार को एजीएम की बैठक का आयोजन किया गया। जहां भारी अव्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुई बैठक के दौरान समिति में साफ सफाई,बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करना सहित चंदपुरा के किसानो ने गन्ना सेंटर को ऐरा चीनी मिल से जोड़ने की बात रखी। इस दौरान भाजपा की रास्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आगामी बैठकों में किसानों को मंच से बोलने के लिए व्यवस्था करने की बात कही।
रविवार को खमरिया कस्बे में स्थित गन्ना समिति ऐरा के प्रांगण में अध्यक्ष राजू सिंह की अगुवाई में एजीएम की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुची भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा,धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी के समक्ष समिति परिसर में फैली गंदगी को लेकर मंच से सफाई करवाने बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने की बात कही गई। यही नही इस दौरान चंदपुरा गन्ना सेंटर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने खंभारखेड़ा चीनी मिल समय से भुगतान न मिलने की वजह से ऐरा चीनी मिल से जोड़ने की मांग रखी। जिसको लेकर मिल अधिकारी ने नवंबर तक बक़ाया भुगतान करने का अस्वासन दिया। इस दौरान समिति के सचिव आनंद प्रकाश दुबे ने मौजूद लोगों को आवश्यक जानकारियां दी। वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व मिल के कर्मचारी किसानों की सुने और उनकी समस्या को जल्द से जल्द दूर करें,अन्यथा अगली बैठक में मैं किसानों के साथ खड़ी होकर सबक सिखाऊंगी। साथ ही कहा कि इस तरह की बैठक मे जिम्मेदार मंच से किसानों को बोलने का भी मौका दिया करें जिससे किसान अपनी बात सभी के सामने रख सके। वही विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि चंदपुरा क्षेत्र के किसानों का खंभार खेड़ा चीनी मिल बकाया भुगतान मिल चलने से पहले कर दे अन्यथा की स्थिति में उनका सेंटर छीन लिया जाएगा। इस दौरान मंच पर भाजपा नेताओं के साथ ऐरा चीनी मिल के प्रबंधक आलोक सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जब माईक पकड़कर खंभारखेड़ा मिल के पक्ष में बोलने लगा व्यक्ति,आक्रोशित हुए किसान
चंदपुरा गन्ना सेंटर क्षेत्र के सैकड़ो किसान बैठक में आये थे। जो अपनी समस्या सभी के समक्ष रख पाते उससे पहले ही गुरुचरन नाम का व्यक्ति माईक पकड़कर खंभार खेड़ा मिल के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया जिसका विरोध करते हुए सैकड़ो किसानों ने उसे मंच से नीचे उतार कर अपनी समस्या लिखित रूप से बताई जहां मिल अधिकारी के अस्वासन के बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ। इस बाबत किसानों ने बताया कि उक्त व्यक्ति को मिल वाले अपने पक्ष में बुलवाने के लिए मंच पर ले गये थे,पर उनकी मंशा पूरी नही हुई।



