कमलेश
खमरिया-खीरी:सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया धौरहरा में कक्षा 10 में शिक्षा प्राप्त कर रही गांजर की बेटी लक्ष्मी देवी पुत्री पृथ्वी पाल निवासी ग्राम महेवा ने मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 14 ऊंची कूद में गोल्ड मेडल हासिल करके प्रदेश स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में प्रवेश कर लिया। जिसकी जानकारी होते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार, प्रबंधक प्रेमसागर वर्मा सहित शिक्षकों ने बिटिया को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता भी अपने नाम करने के लिए हौसला देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यही नही लक्ष्मी को गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी होने पर उसके गांव समेत क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। इस बाबत कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने बताया कि बिटिया लक्ष्मी खेल के प्रति समर्पित होकर तैयारी कर रही थी,जिसका परिणाम गोल्ड मेडल के रूप में मिला है। साथ ही कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी लक्ष्मी बेहतर कर मेडल हासिल कर गांजर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी।


