कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर में शनिवार को पशु चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार की अगुवाई में पशु आरोग्य मे का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.राकेश कुमार के द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा लगाए जा रहे टीकों के बारे में जानकारी देते हुए गला घोटू बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताए गये। इसके अलावा पशुपालको को यह भी अवगत कराया की यह एक वायरस बीमारी है,जो तेजी से फैलती है यदि किसी पशु में इसके लक्षण दिखाई दे, तो उस पशु को अन्य पशुओं से अलग करके उपचार कराए इस बीमारी में मृत्यु दर बहुत कम है पशु को मंत्र तीन से चार दिन एंटीबायोटिक एवं बुखार की दवा देने से मात्र से पशु आसानी से स्वस्थ हो जाएंगे। वही डॉ.प्रदीप कुमार पशु ने गर्भित पशुओं की देख रेख एवं उनके संतुलित आहार,हरा चारा भूसा वा मिनरल मिक्सचर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को अवगत कराया कि यदि हम सभी पशुपालक अपने पशुओं को मिनरल मिक्सचर देते हैं तो पशु समय से गर्मी में आयेगा तथा गर्भित का प्रतिशत भी बढ़ेगा एवं दुग्ध उत्पादन में लगातार वृद्धि होगी। इस दौरान
डॉ.मनीष कुमार सहित अन्य स्टॉप ने शिविर में 86 पशुपालकों के कुल 685 गाय भैंस एवं भेड़ बकरी का उपचार कर उन्हें क्रमिनाशक दवापन ,गर्भ परीक्षण कृत्रिम गर्भाधान आदि का टीकाकरण किया गया। वही शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी दर्शन सिंह राणा,चरण सिंह तोमर,महादेव प्रसाद,विजय कुमार यादव,राम कैलाश,संदीप वर्मा,श्रवण कश्यप,मंजीत कुमार, राकेश कुमार राजपूत,अमित कुमार राम नरेश राजपूत,धर्मेंद्र राजपूत आदि ने मौजूद रहकर सहयोग किया।

