कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र के ईश्वरा में स्थित अपनी ससुराल आया युवक जसवंतनगर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही खमरिया पुलिस ने उसे सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
शुक्रवार को रात अपनी ईश्वरा गांव में स्थित ससुराल से बाइक पर सवार होकर किसी परिचित के साथ घूमने निकला अतुल (28) पुत्र श्रवण निवासी ग्राम दाऊदपुर महेवा थाना शारदा नगर खमरिया क्षेत्र के जसवंतगर के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ओपी राय ने उसे सीएचसी खमरिया में भर्ती कराकर पहले उसकी पहचान कर परिजनों को अस्पताल बुला कर अवगत कराया फिर डाक्टरों सलाह लेकर उसे समुचित इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया जहां उसका इलाज जारी है।

