कृष्ण मोहन
गोंडा:उप कृषि निदेशक जनपद गोंडा के सौजन्य से श्रीअन्न मिलेट्स पुनरुद्धार एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत बुधवार को ग्राम कूकनगर विकासखंड बभनजोत में विकासखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राम लखन सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने रबी मक्का व मोटे अनाजों की उत्पादन तकनीक, प्राकृतिक एवं जैविक खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रबी मक्का की संकर प्रजातियों में शक्तिमान एक, एचक्यूपीएम एक,पूसा एचक्यूएम-5, पूसा संकर मक्का-5 आदि मुख्य हैं ।
संकर मक्का की मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर के बीच में बुवाई करें । मक्का की वैज्ञानिक खेती से प्रति एकड़ लगभग 30 कुंतल मक्का का उत्पादन मिल जाता है । मक्का फसल एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित है । मक्का फसल की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य में की जा रही है । मोटे अनाज को अंग्रेजी में मिलेट्स कहते हैं । रागी, बाजरा, रामदाना आदि मोटे अनाजों की वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी तथा बताया कि मोटे अनाज की खेती पर्यावरण हितैषी है । विजय वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार ने फार्मर रजिस्ट्री, दलहन तिलहन मिनी किट योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, रबी में कृषि निवेशों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी दी । नीलेश कुमार एटीएम ने फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों अशोक कुमार चौधरी, बैजनाथ मौर्य, कटेश्वर प्रसाद वर्मा, चिंताराम वर्मा, रामसुभावन आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में जगरूकता रैली का आयोजन कर कृषकों तथा कृषक महिलाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया ।


