पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।क्षेत्र के जलालपुर गांव के मजरे पूरे अर्जुन में दिखे जंगली जानवर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जबकि जंगली जानवर का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना पर वनविभाग के दरोगा अरुण तिवारी की अगुवाई मे रात भर गस्त करते नजर आये पर वन विभाग के लोगों को जंगली जानवर का कोई चिन्ह नही मिला ।
वन दरोगा अरुण तिवारी ने बताया कि मंगलवार की अपरहा्न जलालपुर गांव के सनोज के घर के पास दिखे जंगली जानवर का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।जंगली जानवर के दिखने से लोगो मे भय ना हो इसलिए गस्त शुरू किया गया और मंगलवार को पुरी रात अपनी टीम साथ जलालपुर बल्लीपुर गाँव के आसपास गस्त कर लोगों को सतर्क किया गया है। फिलहाल वन विभाग ने विडियो की पुष्टि नही कर रहा है। वन दरोगा अरुण तिवारी ने बतया कि टीम के साथ कांबिंग भी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि रात होने के नाते जानवर के पद चिन्ह भी नहीं मिल सके। बुधवार को जानवर के कहीं देखे जाने की कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आयी। दिन में सूचना देने के बाद टीम रात में आयी थी जिससे कुछ भी स्पष्ट होना मुश्किल था।इस वायरल विडिओ के बाबत टिकरी रेंज अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो मे दिख रहा जंगली जानवर जंगली बिल्ली प्रतीत हो रहा है।पर कोई पदचिन्ह मौके पर नही मिला है यदि उसके पुनः देखे जाने की सूचना मिलेगी तो टीम फिर भेजी जाएगी।आसपास लोगो को सतर्क रहनै के लिए कहा गया है।

