पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के देवीनगर गांव जयहदा माता मंदिर पर शिक्षक व समाजसेवी लोगो ने अन्नकूट पर लिट्टी चोखा का आयोजन किया वही कस्बेके नगर पालिका न्यू मैरिज हाल में गुरुवार को कसौधन समाज के लोगों ने 58 साल बाद एकजुट होकर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया। लंबे अंतराल के बाद समाज के सैकड़ों लोगों ने एक बैनर तले एकत्र होकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
नगर के कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अभिनव कसौधन और महामंत्री शिवेंद्र कसौधन की मेहनत और समर्पण सराहनीय रहा। उनके नेतृत्व में युवा समिति ने पूरे आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
समाज के इस भव्य आयोजन में अभिषेक पैकर्स, मनीष गुप्ता, अम्बरीष गुप्ता, रामजी गुप्ता, दिनेश लोहिया, समेत कई समाजसेवियों का योगदान रहा। वही देवीनगर गांव मे हर साल की तरह इस वर्ष भी शिक्षक समाजसेवी सुधीर सिंह की अगुवाई मे लिट्टी चोखा का कार्यक्रम जयहदा माता मंदिर पर बडे ही धुमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने समाज की एकता और सहयोग की भावना को सराहा।मौकै पर शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील पांडेय, प्रदीप सिंह मंत्री, सुशील कनौजिया प्रांतीय मंत्री, अवनीश तिवारी उपाध्यक्ष, शिवम श्रीवास्तव, अनिल दुबे, राकेश पांडेय, कन्हैया लाल शर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी,राकेश सिंह दाढी, रघुनंदन वर्मा छोटू, प्रधान बहादुरा प्रतिनिधि अजय सिंह, बीनू सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, गुड्डू सिंह सुनील, पिंटू पांडेय, विवेकानंद तिवारी, दिवाकर तिवारी, प्रधान प्रदीप मिश्रा पहाडी, जयराम चौहान,अवधेश सिंह, विनोद सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव, सूरज दुबे, वी पी सिंह, दीपक सिंह,दीलीप सिंह सहित सैकडो शिक्षक व समाजसेवी मौजूद रहे।



