पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। गुरुवार भोर करीब साढ़े चार बजे दुल्लापुर–नगवा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के तीव्र मोड़ पर आलू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद आलू और बोरियों का ढेर सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ देर के लिए गोंडा–अयोध्या मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
ट्रक चालक विक्की कुमार, जो बिहार के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह फतेहपुर से आलू लादकर बिहार जा रहे थे। अचानक मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। उन्होंने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बिखरी बोरियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

