पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बाइक पर सवार होकर घर से निकले तीन युवक हादसे के शिकार हो गए। जिसमें एक की स्थिति नाजुक होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के छोटी कटी तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक के स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। वही दो युवकों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, दीपावली के अवसर पर आयोजित होने वाले गणेश लक्ष्मी पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन के लिए तमाम ट्रैक्टर ट्राली अयोध्या धाम के सरयू घाट गई हुई थी। जो मूर्ति विसर्जन के बाद तेज रफ्तार से वापस लौट रही थी। इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय पंकज मिश्रा, 18 वर्षीय पंकज पाल और 20 वर्षीय अजय पाल बाइक पर सवार होकर अपने गांव से नवाबगंज कोल्ड स्टोरेज के तरफ जा रहे थे। तभी नवाबगंज के छोटी कटी तिराहे के पास मूर्ति विसर्जन करके लौट रही अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रामा सेंटर रेफर
हादसे की जानकारी मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई, तीनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया। जहां पंकज मिश्रा के स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया।
बोले चिकित्सक
नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर राममोहन सिंह ने बताया कि पंकज मिश्रा को हादसे में गंभीर चोट आई थी। स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वही साथ में आए दो युवक मामूली घायल थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, एक को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।

