पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । सोमवार देर शाम करीब छ बजे क्षेत्र के परसहना गांव के बनर बगिया मजरे मे जामुना के खेत मे मिला घडियाल का बच्चा वनविभाग के डिप्टी रेंजर ने दूरभाष पर बताया कि टीम भेजा गया है रेस्क्यू कर जंगल के नदी मे छोड दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के परसहना गांव के प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सोमावार की देर शाम करीब छ बजे गांव के ढोढयी गोलयी और जसकरन ने घडियआल के बच्चे के देखने और लोगो द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू की जानकारी दी है,बच्चे को पकड कर वनविभाग को दी सूचना दे दी गयी है।इस घटना के बाद डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार ने बताया कि घडियाल के बच्चे को जसकरन के धान के खेत से गांव के लोगो ने पकडा है टीम भेज कर मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित जंगल के नदी मे छोड दिया जाएगा।गांव वाले धान के खेत मे धान की कटाई करने गये थे कि खेत के मेड पर घडियाल का बच्चा दिखा तो लोह समझकर डंडे से हटाने लगे पर जब गांव के बुजुर्ग खेत के उस हिस्से मे गये जहा घडियाल का बच्चा था तो उन लोगो ने उसे पकड कर बोरी मे डालकर घर ले आये और पुलिस को सूचना दी फिर 112पुलिस ने भी वन विभाग को सूचना दी है।

