तरबगंज गोंडा।पत्रकार वह व्यक्ति होता है जो समाचार एकत्र करता है और उसे जनता तक पहुँचाता है, जबकि पत्रकारिता इस पूरी प्रक्रिया को कहते हैं। पत्रकारिता का उद्देश्य सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करना है, जो समाज को सूचित रखने, सरकार पर नजर रखने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करती है। यह एक ऐसा पेशा है जिसके लिए सटीकता, निष्पक्षता और स्पष्टता जैसे सिद्धांतों का पालन आवश्यक है
उक्त बाते क्षेत्राधिकारी तरबगंज डॉक्टर उमेश्वर प्रभात सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय पर पत्रकारों /बुद्धजीवियों से चाय पर चर्चा कार्यक्रम में कही । उन्होंने कहा मिशन शक्ति कार्यक्रम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सायबर क्राइम से लोगो को बचने के उपाय बताए जा रहे है, लेकिन समाज के सभी वर्गों का जब तक सहयोग नहीं होगा तब तक अभियान सफल नहीं होगा । राकेश सिंह, भोलानाथ मिश्र,पं.श्याम त्रिपाठी ,हरीश तिवारी, जय दीप शुक्ल,योगेश पांडेय,प्रमोद पांडेय ,रामशंकर, अजय तिवारी गौरव यादव,आशीष त्रिपाठी राजू मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

