पं श्याम त्रिपाठी/पप्पू सागर
कटरा शिवदयालगंज गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे स्टेशन पर से बुधवार दोपहर 11बजे रेलवे परिसर मे खडी बाइक उचक्के ले उडे घटना के उपरांत बाइक सवार ने सरयूघाट चौकी व कटरा रेलवे स्टेशन पर घटना को लेकर दी तहरीर जीआरपी चौकी इंचार्ज सत्यनरायन चौबे ने बताया कि पीडित हमारे विभाग का कर्मचारी है, घटना की जानकारी है सीसी टीवी जांच की जा रही है जल्द आवश्यक कारवाही की जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी शेशमणि पांडेय जो कि कटरा रेलवे स्टेशन पर टिकट काटने का काम करते है, उन्होंने अपने दी तहरीर मे बताया कि बुधवार सुबह वह रेलवे ड्यूटी करने बाइक से आये थे बुधवार करीब 11:20पर दो अनजान लोग आये और बाइक ले उडे चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना के बाबत जीआरपी चौकी प्रभारी सत्यनारायण चौबे ने बताया कि तहरीर मिली है घटना की जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कारवाही की जाएगी।

