पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा )।थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाँव के बुजुर्ग को बुधवार के दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर ,मौके पर ही हुई मौत। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लिया तथा अग्यात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाही की जा रही है ।
सरयूघाट चौकी क्षेत्र के फत्तेपुर गाँव के बाबापुरवा गांव निवासी राम चंदर शर्मा 65 बुधवार की दोपहर में कटरा शिवदयाल गंज से बस्ती सड मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क के पकरी पर पैदल जा रहे थे कि अचानक पीछे से ईंटा लाद कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप ले घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड दिया। सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग को शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही दुर्घटना मे प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।चालक मौके से फरार होगया है।मृतक के परिवार ने अग्यात टाली ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
मृतक के पत्नी पहले ही निधन हो चुका है।मृतक के एक लड़क धर्मेन्द्र शर्मा की शादी हो चुकी है।हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।तथा स्थानीय लोग इस घटना को लेकर दुख जाता रहे है।

