पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
मनकापुर गोंडा। वन क्षेत्र के टिकरी जंगल में टिकरी रेंज के रेंजर अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधियों को शामिल किया गया बैठक का उद्देश्य था एक दूसरे की समस्याओं को जानना एवं उनका समाधान निकालना रेंजर अभिषेक सिंह ने प्रधानों से अपील की की जंगल आपकी संपत्ति है हमारा आपका दायित्व है कि जंगल के पेड़ की जंगल के जानवरों की सुरक्षा मिलजुल के की जाए प्रधानों ने अपने तरफ से सुझाव दिया कि यदि जंगल विभाग हम लोगों को आदेश करें तो जंगल की सुरक्षा के लिए हम लोग जो भी जंगल से सटे लोग हैं गहरी खाई खुदवा कर जंगल की सुरक्षा कर सकते हैं जंगल में बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना प्रवेश वर्जित है इसमें सबको सहयोग करना चाहिए फिर भी जंगल से सटे लोगों का आना-जाना किसी न किसी रूप में जंगल से ही होता है जिस पर रेंजर ने कहा कि अगर हमारा स्टाफ आपको रोकता है तो आप लोग उसमें उसका सहयोग करें और अपना आईडी कार्ड दिखाएं एवं गलत लोगों को जंगल में ना आने दें जिससे जंगल में चोरियां नहीं होगी चाहे वह छिनौती हो चाहे जंगल की कटाई हो आप लोगों के सहयोग से ही रोका जा सकता है मोटरसाइकिल आने जाने के लिए रास्ता और अवरूद्ध नहीं रहेगा परंतु सबकी जिम्मेदारी है कि उस रास्ते का कोई गलत उपयोग न करने पाए जिस पर सभी प्रधानों ने हामी भरी और जंगल में होने वाली अवैध गतिविधियों जैसे जंगल में दारू बनाना या जंगल के रास्ते से अवैध दारू ले जाना इन सब पर भी कड़ी निगरानी की जाएगी और की जा भी रही है किसी भी व्यक्ति को जंगल में गलत कार्य के लिए कोई जगह नहीं है प्रधानों ने सुझाव दिया कि 2015 के पहले जंगल के माध्यम से कई गांव का चयन कर वन विभाग द्वारा कुछ सुविधाएं मुहैया कराई गई थी उन सुविधाओं को एक बार पुनः वन समितियां के माध्यम से बहस की जाए एवं पुनः समितियां का गठन किया जाए जिस पर रेंजर अभिषेक सिंह ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द अधिकारियों से बात करके पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में प्रधानप्रतिनिधि सतिया संतोष शुक्ला, रज्जन पांडेय, राहुल शुक्ला,अजय चौहान,कमलेश मौर्य,आदि प्रधानों के साथ वन दरोगा, बीट इंचार्ज और रेंज के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

