पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज । तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे रामप्रसाद में ब्रहस्पतिवार की रात एक बाघ दिखने से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों द्वारा बनाये गए वीडियो में जानवर साफ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कांबिंग भी की। खेतों व त्रिमोहनी घाट के तट पर बाघ के पंजे के निशान भी देखे गए।
गाँव के रामतेज यादव ने बताया कि रात्रि में ट्रेक्टर की सर्विसिंग कराकर भाई भतीजा लौट रहे थे। तभी त्रिमोहनी घाट पर उन्होंने बाघ की तरह दिखने वाले जानवर को बैठे देखा। उन्होंने फोन किया तो मैं गाँव के लोगों के साथ आया, लेकिन तब तक वह गन्ने के खेत में चला गया। राकेश यादव ने बताया कि उनकी बछिया को कल रात 9 बजे खूंटे से झपट ले गया है। कल से ही लोग दहशत में हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह एक नहीं बल्कि दो संख्या में हैं। स्थानीय लोगों ने सुबह ही गाँव थाने को सूचना दी थी। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे थाने व वन विभाग से वन दरोगा अरुण तिवारी ने पहुंचकर कांबिंग की। मौके से तट व गन्ने के बीच खाली पड़े खेत में पैरों के निशान मिले। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक ने बताया कि रात्रि के वीडीओ फोटो से जानवर के तेंदुआ य चीता होने की पुष्टि नहीं हो पा रही है। हाव भाव व पैरो के निशान भी फिशिंग कैट की तरफ इशारा कर रहे हैं। रात्रि में तट के किनारे वनकर्मी पुष्टि के लिए लगाए गए हैं। पुष्टि होने पर पिंजरा लगाया जायेगा। वही गाँव के लोग बाघ होने की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि यह सप्ताह भर से खेत की तरफ टहलते देखा जा रहा है। फिलहाल वन विभाग जाँच में लगा हुआ है। जल्द ही कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

