पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो मे आग लगने की घटना में लाखो रुपये का नुकसान हो गया है दोनो घटनाओ मे हल्का लेखपाल ने रिपोर्ट तहसील को भेज दिया है।
पहली घटना थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द के जेली पुरवा निवासी दीपा किन्नर के घर पर हुआ है घटना के बाबत पीडिता ने बताया कि सुबह वह दीपावली पर्व पर मांगने के लिए घर से बाहर गई थीं। इसी दौरान शनिवार दोपहर करीब बारह बजे लोगो ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनके घर में आग लगी हुई है। जब तक वह घर पहुंची, तब तक आग ने सब कुछ तबाह कर दिया।आग की घटना मे ढाई लाख रुपए नकद, करीब पांच लाख रुपए के जेवर, बेड, दरवाजे, खिड़कियां, चार पंखे, कपड़े, बर्तन और लगभग तीन कुंतल अनाज जलकर सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गए।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पूरी तरह बुझाई।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर टीम को भेजा गया था, जिसने स्थिति को नियंत्रित किया।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय दूबे ने बताया कि हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है तथा पीडिता को आर्थिक सहायता दी है।।वही दुसरी आगजनी की घटना थाना क्षेत्र के ,तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे रामप्रसाद में शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे छप्पर के छाजन को रखी कसेहरी में आग लग गयी। जब तक लोग आग बुझाते चार छप्पर जल गए।
पीड़िता गीता देवी ने बताया कि वे बाहर बर्तन मांज रही थी। पति पैरा लाने बाहर गए थे। घर पर और कोई नहीं था। तभी आग की लपटे देखकर उन्होंने शोर बचाया। आस पास के लोग दौड़े कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। पति दिनेश कुमार यादव ने बताया कि दमकल विभाग को फोन किया गया लेकिन उन्होंने बताया कि नवाबगंज के अगमपुर में आग बुझा रहे हैं इसके बाद ही आ पाएंगे। आग से 10 क्विंटल गेहूं, 3 क्विंटल सरसों, दो बोरी यूरिया, 4 बोरी डाई, 25 हजार रूपये नगद के साथ गृहस्थी के सामान जल गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भी जानकारी ली। लेखपाल विनीत ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी गयी है।


