पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज । शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के कटरा गांव में भाई-भाई की हत्या कर दी, रिश्ते को कलंकित कर देने वाली इस घटना को लेकर लोग दांतो तले अंगुली दबा रहे है। मामूली कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे इस घटना को अंजाम दिया ।घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी अलगू चौहान और जगन चौहान छोटे भाई) के बीच शनिवार देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। घर में उस समय कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने लकड़ी की फंटी से बड़े भाई के सिर पर जोरदार वार कर दिया।हमले से अलगू चौहान गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। शोर सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की मां, जो उस समय कटरा कुटी धाम मंदिर में श्रीराम कथा सुनने गई थीं, घर पहुंचीं तो बेटे को मृत अवस्था में देख बेसुध हो गईं।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस घटना के बाद थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक की मां अंदेशा कुमारी की तहरीर पर छोटे भाई जगन चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।पुलिस के अनुसार, दोनों भाई शराब के आदी थे और घटना के समय भी उन्होंने नशा कर रखा था। नशे की हालत में ही विवाद ने खूनी रूप ले लिया।बताया गया कि मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन शराब की लत से परेशान होकर उसकी पत्नी एक वर्ष पहले ही घर छोड़कर चली गई थी। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अब एक बेटे की दूसरे बेटे के हाथों हुई मौत से मां अंदेशा कुमारी गहरे सदमे में हैं।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

