पं श्याम त्रिपाठी/पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा :थाना क्षेत्र के कटरा रेलवे-स्टेशन पर अयोध्या से बिहार जा रहे किशोर का ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट मे आया मौत ।आरपीएफ ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है।आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राकेश राय ने घटना के बाबत बताया कि किशोर का शव कब्जे मे लेकर आगे की कारवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कटरा रेलवे-स्टेशन पर दोपहर मे अयोध्या से मनकापुर जा रही शटल ट्रेन के रेलवे-स्टेशन पर रुकने से ठीक पहले ट्रेन पर सवार किशोर उतरने लगा पर इसी बीच ट्रेन के पायदान मे पैर फंस गया पर जब तक लोग कुछ समझ पाते किशोर की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। घटना के बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राकेश राय हमराहियों साथ घटनास्थल पर आये तथा शव को कब्जे मे ले लिया।उन्होने बताया कि मृतक किशोर संजीव कुमार 15 पुत्र विरेन्द्र महतो निवासी सत्या मच्छहा सीतामढ़ी पो भामर मछहा जनपद सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला था अपने बडे भाई विजय साथ मंगलवार को अयोध्या धाम दर्शन करने आया था बुधवार को वह सब घर वापस लौट रहे थे, इनके साथ इनके गाँव के संतोष भी था ।आरपीएफ दरोगा राकेश राय ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

