मृतका के गले में कटे का निशान,क्षेत्र में तरह तरह की व्याप्त हुई चर्चाएं
संजीव शुक्ला
धौरहरा-खीरी:कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के सरसवा के पास पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर शनिवार को एक विवाहिता का अस्त व्यस्त अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल व अन्य पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वही घटना स्थल पर पहुचे एडिशन एसपी ने जल्द ही घटना का आवरण करने के निर्देश दिये है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन गौतम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वाली की निवासी श्यामा यादव की पत्नी नीलम देवी (25) का शव सरसवा चौकी के कुछ दूर पर अस्त व्यस्त अवस्था मे मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पहुचे कोतवाल शिवा जी दुबे,सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी पवन गौतम भी मौके पर पहुचकर बारीकियों को समझते हुए महिला की मौत से जल्द ही पर्दा उठाने की बात कही।
मायके से ससुराल के लिए निकली महिला की कैसे हुई मौत,मोबाइल खोलेगा राज
क्षेत्र में फैली चर्चाओं के अनुसार उपरोक्त घटनाक्रम में महिला अपने मायके ग्राम पंचायत अमेठी के मजरा अहिरन भकुरहिया से शुक्रवार को घर से अपनी ससुराल जाने के लिए निकली थी पर वह ससुराल नही पहुची जिसका शनिवार को सुबह शव सरसवा पुलिस चौकी के कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे बरामद हुआ। जिसको लेकर पडोस में स्थित गन्ने के खेत से कुछ अन्य सामग्री के साथ मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन की काल डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुट गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतका का मोबाइल उसकी मौत के रहस्यों से पर्दा उठाने में अहम भूमिका निभाएगा।

