सभी घायलों को जिला मुख्यालय स्थित ओयल भेजा गया।
सिसैया ढखेरवा हाइवे पर साढ़े दस बजे हुई घटना।
संजीव शुक्ला
धौरहरा खीरी।शनिवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे सिसैया ढखेरवा हाइवे सिसैया बाजार के पास आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों द्वारा जरिए एम्बुलेंस सी एच सी धौरहरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को ओयल जिला मुख्यालय भेज दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सिसैया ढखेरवा हाइवे पर शनिवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत से मधूसुदन शुक्ला 55 वर्ष पुत्र गया प्रसाद व अजंली 22 पुत्री मधूसुदन शुक्ला निवासी उदयपुर थाना पढुवा व सचिन 25 पुत्र कमलेश, मुकेश 24 पुत्र सुरेश व लक्ष्मी 26 पत्नी सचिन निवासी सैनापुर जिला बहराइच गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों व कोतवाली के उप निरीक्षक रुद्र प्रकाश पाण्डेय ने जरिए एम्बुलेंस से सी एच सी धौरहरा भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों की स्थिति देखकर ओयल जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

