कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक ठूठवा मेले की प्रशासनिक अधिकारियों ने समय से तैयारियां पूरी कर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार हो गये।
मेले में लाखों की संख्या में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई उपनिरीक्षकों के साथ साथ महिला पुलिस व पीएसी बटालियन सहित फ़ायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीम कैम्प लगाकर लोगों की निगरानी के लिए तैयार रहेगी। वही मेले में कल्पवासियों व साधु संतों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा। प्रशासन की ओर से इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों की तैनाती पहले से ही सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूर्ण तैयारियाँ करते हुए शनिवार को आंकलन भी किया है।
धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी के तट पर लगने वाले ऐतिहासिक ठूठवा मेले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने के साथ साथ मेले का शुभारंभ हो जाता है, जो एक सप्ताह तक चलता है। इस बार प्रशासन ने साधु संतों के कल्पवास व भंडारे के आयोजन के लिए नदी किनारे जगह की अलग से व्यवस्था की है। मेले में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दुकानों के सामने चौड़े रास्ते छोड़े जाएंगे जिससे श्रद्धालुओं के आने जाने में कोई दिक़्क़त न हो। उसके लिए शनिवार को बीडीओ धन प्राप्त यादव थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी के साथ मेला क्षेत्र में पहुचे जहां जेसीबी से बनाये जा रहे रास्तों के साथ नदी के समीप मेला की जगह व कल्पवासियों के रुकने के लिए स्थान आंकलन किया। इस बाबत बीडीओ धन प्राप्त यादव ने बताया कि मेले की जगह का चयन कर रास्तों का चयन करने के साथ कल्पवासियों के रुकने की व्यवस्था पर जोर दिया गया है। मेला शुरू होने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी।

