कमलेश
खमरिया खीरी :पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष ने अलग अलग मामले में वांछित एक ही गांव के 16 लोगों को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी, जिसको देख गांव में अफरातफरी मची हुई है।
ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी ने क्षेत्र के गोपालापुर गांव के बच्चा लाल, सांवरे, दिनेश, कौशल, जगदीश, सुरेश, शेरू, बंशीलाल, बाबूराम, रामप्रसाद,जगदम्बा,राजाराम, जगदीश, राजेश, अजय व छोटकन को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। जिसको देख सभी के घरों के साथ साथ पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। इस बाबत थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अलग अलग मामले में वांछित 16 लोगो को गिरफ़्तार कर कार्रवाई की गई है। क्षेत्र में कही भी कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके भी खिलाफ़ कठोर कार्रवाई निश्चित है।

