कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन पूजा की सामग्री लेकर घर जा रहा बाइक सवार अल्लीपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल हो गया,जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
खमरिया थाना क्षेत्र के भैसहिया मजरा परसिया निवासी राम गुलाम (52)पुत्र रामलाल दीपावली के दिन पूजा की सामग्री लेकर घर जाते समय अल्लीपुर गांव के पास सड़क हादसे में घायल हो गया,जिसको परिवारीजन आनन फानन में लखनऊ में ले जाकर इलाज करवा रहे थे,जहां मंगलवार को उसकी सांसे थम गई। जिसकी जानकारी होते ही परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया यह भी जाता है कि मृतक रामगुलाम को हॉल ही में गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में पक्की नौकरी मिल गई थी,जिसके बाद उसके साथ साथ परिवार में खुशी का माहौल था,पर सड़क हादसे ने पूरे परिवार को फिर से भुखमरी की ओर धकेल दिया है।

