पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।क्षेत्र के महंगूपुरगाँव में बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। आरम्भ अखंड रामायण पाठ का समापन मे हवन पूर्णाहुति के साथ हुआ। सायं 5 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। 8 बजे से जवाबी कीर्तन का सुभारम्भ हुआ। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अक़बाल बहादुर तिवारी ने लाल फीता काटकर कार्यक्रम आरम्भ कराया। कानपुर के शंभू हलचल व क्रांति माला के बीच भक्ति गीतों व भजनो का सिलसिला सुबह 5 बजे तक चला। लोगों ने फ़िल्मी गीतों की धुनो पर भक्ति गीतों का आनंद लिया। प्रातः दोनों कलाकारों को शील्ड व अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। हनुमान जयंती महोत्सव का यह पच्चीसवां वर्ष रहा। कार्यक्रम में आयोजक विनोद पांडेय, लल्लन पांडेय, रविन्द्र पांडेय, वेद प्रकाश दूबे, प्रधान कक्के पांडेय, नवनीत पांडेय,दिवाकर, संदीप, हेमंत आदि लोग उपस्थित रहे।


