अतिथियों ने किसानों को संबोधित कर बताई विशेषता
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के लाखुन गांव में बनी बी पैक्स में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत एम पैक्स सदस्यता अभियान में शुक्रवार को सचिव की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में पहुचे क्षेत्रीय विधायक के समक्ष 200 किसानों ने समिति की सदस्यता ली। इस दौरान जिला सरकारी बैंक के अध्यक्ष,जिला सहायक निबंधन सहित डीजीएम एवं एडीसीओ ने किसानों को संबोधित कर अपने विचार साझा किये।
शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाखुन के मजरा मदराबेहड़ में नई बनी बी पैक्स लाखुन में सचिव श्यामबिहारी त्रिवेदी की अगुवाई में आयोजित एम पैक्स सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुचे विधायक विनोद शंकर अवस्थी,जिला सरकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार,जिला सहायक निबंधक रजनीश प्रताप सिंह,डीजीएम मनोज कुमार पाण्डेय एवं एडीसीओ धौरहरा जुल्फकार अली के समक्ष 200 किसानों ने समिति की सदस्यता ग्रहण की। इस बीच विधायक विनोद शंकर अवस्थी के साथ साथ अतिथि विनीत मनार,रजनीश प्रताप सिंह,मनोज कुमार पाण्डेय ने किसानों को बारी बारी से संबोधित कर अपने विचार साझा किए। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रस्तावित सचिव शनि बाजपेई,अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


