क्षेत्र में तेंदुए को लेकर फैली दहशत,वन विभाग मौके पर
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के खजुआ गांव से मजदूरी करने मिश्रगाव जमदरी जा रहे मजदूर रमजान पुत्र कल्लू को बीच राह तेंदुए ने पीछे से झप्पटा मार कर मामूली रूप से घायल कर दिया। जिसकी चीख सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ गन्ने के खेत मे जाकर छिप गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुचे वन रक्षक उत्तम पाण्डेय ने घायल मजदूर से मिलकर हरसम्भव मदद का अस्वासन देते हुए क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की बात कही,साथ ही तेंदुए की लोकेशन पता करने में जुट गये। बताया यह भी जाता है कि तीन दिन पहले ही पोखरा व उसके आसपास में कुछ छुट्टा मवेशियों के अधखाये शव भी मिले है। जिसके बाद से मिश्रगाव,पोखरा,लौकाही मल्लापुर सहित आस पड़ोस के गांवों में तेंदुए को लेकर दहशत बनी हुई है।

