पंश्यामत्रिपाठी/राकेश उर्फ़ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा ।गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, महिला गंभीर रूप से घायल।
मिली जानकारी के अनुसार कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अशोक पुर गांव निवासी अभिषेक मिश्रा 30 गुरुवार की रात्रि में करीब 8 बजे अपनी रिस्तेदारी की महिला कुमकुम तिवारी 25 निवासी बसंतपुर थाना कटरा बाजार के साथ बाइक से अयोध्या से अपने घर की तरफ आ रहे थे कि गोंडा - अयोध्या मार्गं पर नकहा पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों लोगों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर डाक्टर ने अभिषेक मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाबत थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को पुलिस ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। जहां पर अभिषेक मिश्रा की मौत हो गई है। परिजनों को रात्रि में ही सूचना दे दी गई था। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

