ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पीआरवी,युवक की शिनाख़्त में जुटी
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर मजरा मोहनपुरवा गांव के पास सीतापुर जनपद के नम्बर यूपी 34 एएन 2254 बाइक से कटौली रोड पर जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों से मिलते ही मौके पर पहुची पीआरवी सहित ईसानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख़्त शुरू कर दी है। बताया यह भी जाता है कि शायद युवक सीतापुर जनपद के किसी गाँव से ईसानगर थाना क्षेत्र में कही अपनी बहन को करवा देने जा रहा था। जो अपनी मंजिल पर पहुचने से पहले ही सड़क हादसे का शिकार बन गया। फिलहाल कुछ भी हो मौके पर पहुची पुलिस युद्ध स्तर पर युवक की पहचान करवाने में जुट गई है।

