कमलेश
खमरिया- खीरी:खमरिया क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नही ले रहे है,हालात यह हो गये है कि आये दिन इनकी संख्या में इज़ाफ़ा ही होता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सायं साइकिल से बेटे की दवाई लेने जा रहे पिता- पुत्र को तेजगति बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको आनन फानन में सीएचसी खमरिया में भर्ती करवाकर इलाज करवाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को देर सायं खमरिया क्षेत्र के ऐरा निवासी प्रमोद (35)पुत्र बच्चु लाल अपने पुत्र अर्पित (5) की दवाई लेने साइकिल से खमरिया जा रहे थे,इसी बीच कुछ ही दूरी तय करने के दौरान उन्हें सामने से तेजगति बाइक लेकर आ रहे ऐरा निवासी धनीराम पुत्र प्रभू ने टक्कर मार दी,जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको देख ग्रामीणों ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी खमरिया में भर्ती करवाया जहां अधीक्षक डॉ.अमित कुमार सिंह अपने सहयोगी फार्मासिस्ट के साथ दोनो का इलाज करने में जुटे हुए है। इस बाबत गांव के ही धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार नशे की हालत में था,जिसे पकड़कर थाने में सौप दिया गया है।

