गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम की, पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा:विद्युत पोल पर फ्यूज जोडने चढा प्राइवेट लाइन मैन युवक विद्युत करेंट के चपेट मे आने से झुलसकर मौत हो गई है। गुस्साए ग्रामीणो ने तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग जाम कर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा है।
थाना वजीरगंज ग्राम पंचायत काशीपुर के मजरा बांस पुरवा निवासी 18 वर्षीय बलवंत शनिवार देर शाम लगभग छः बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौरहा के मजरा खलेदुबरा में युवक डुमरियाडीह कटरा फीडर से संचालित लाइन के एक विद्युत पोल पर फ्यूज जोड़ने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तरबगंज-डुमरियाडीह मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
इसके बाद एसडीएम तरबगंज और पुलिस क्षेत्र अधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से भी बातचीत की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डुमरियाडीह उपकेंद्र के अवर अभियंता अनिल मानस ने बताया कि पोल पर चढ़ने से करंट की चपेट में आकर युवक के मौत की सूचना मिली है। मौके पर कर्मियों को भेजा गया है। युवक पोल पर कैसे चढ़ा,क्या खराबी थी कोई सूचना नहीं दी गई है। जांच कर करवाई कि जाएगी।


