वन विभाग ने रेस्क्यु कर जंगल मे छोड़ा
कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के इमलिया गांव के पास गुरुवार को एक धान के खेत मे ग्रामीणों को विशालकाय अजगर दिखाई दिया तो दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में पीआरवी को बुलाकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यु कर जंगल मे छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार को ईसानगर क्षेत्र के इमलिया गांव के पास धान के खेत मे एक विशालकाय अजगर दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसको लेकर ग्रामीण प्रदीप कुमार वर्मा,प्रधान पति इकबाल,फैयाज, नूरमोहम्मद, चेतराम,मदन वा आरीफ ने 112 को मौके पर बुलाकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी एन के चतुर्वेदी व डिप्टी रेंजर वीपी सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुचे वन दरोगा नरेंद्र सिंह,वन रक्षक उत्तम पाण्डेय व वाचर संदीप सिंह ने अजगर को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यु कर जंगल मे छोड़ा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस बाबत बताया यह भी जाता है कि जंगलों से होकर निकली घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने से यह सांप ग्रामीण क्षेत्रो में भी आ जाते है,जिन्हें समय समय पर रेस्क्यु कर वन विभाग पुनः जंगल मे छोड़ देता है।

