वीपी
मैगलगंज खीरी :खमरिया थाना पुलिस की अभिरक्षा में जुवेनाइल कोर्ट हरदोई ले जाया जा रहा नाबालिग आरोपी गुरुवार को मैगलगंज टोल प्लाजा से दिनदहाड़े पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पॉक्सो व रेप केस में गिरफ्तार था। घटना के बाद खमरिया थानाध्यक्ष ओ.पी. राय के नेतृत्व में पुलिस ने मैगलगंज क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, टोल प्लाजा के CCTV फुटेज खंगाले गए और आसपास के गन्ने के खेतों की तलाशी ली गई, लेकिन अब तक आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका है।पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल, लगभग 24 घंटे बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर।

