पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।अयोध्या धाम में दीपोत्सव के भव्य आयोजन से पहले प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम कर दिए हैं। कटरा शिवदयालगंज तिराहे से पुराने सरयू पुल के रास्ते अयोध्या में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह मार्ग शुक्रवार शाम से ही सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है और पुल के दोनों छोर पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।पुल के गोंडा वाले छोर पर टीन की दीवार खड़ी कर दी गई है, जबकि कटरा तिराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। गोंडा और बस्ती की ओर से आने वाले सभी वाहनों को फोरलेन हाईवे की तरफ मोड़ा जा रहा है।
इस बीच दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर सरयू पुल पर आतिशबाजी का रिहर्सल भी शुरू कर दिया गया है। सरयू तट पर सुरक्षा बल, जलपुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने अपनी पोजिशन संभाल ली है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि —अयोध्या धाम में आयोजित दीपोत्सव प्रदेश का गौरव है। इस मौके पर सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। थाना क्षेत्र में सभी चेकपोस्ट सक्रिय कर दी गई हैं और संवेदनशील मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग चल रही है।
उन्होंने कहा कि सरयू नदी में मोटरबोट से गश्त के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, दीपोत्सव संपन्न होने के बाद 20 अक्टूबर की सुबह मार्ग को आम जनता के लिए पुनः खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन से पहले पूरी व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

