कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में महिला का अधजला मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस, महिला की पहचान करवाने के प्रयास में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर पूर्व धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेतवागाढ़ा गांव के पास झाड़ियों में महिला का अधजला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
सबूत मिटाने का प्रयास
ग्रामीणों की माने तो महिला की हत्या करके सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाकर के साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है। जिसके लिए महिला के शव को इस तरह से जलाया गया है कि उसकी पहचान न हो सके। शव पूरी तरह से जलकर खाक में तब्दील हो गया है। जिसको देखकर यह भी नहीं कहा जा सकता है कि शव महिला का है या पुरुष का है, हालांकि पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है, फॉरेंसिक टीम के जरिए साक्ष्य संकलन करके मौके से राख का नमूना लिया है।
इसलिए महिला का शव होने की हो रही पुष्टि
दरअसल, थाना प्रभारी के मुताबिक सुनसान झाड़ियों में जला हुआ शव प्राप्त हुआ है, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। जिसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि उक्त शव महिला का है या पुरुष का, लेकिन मौके पर शव का पूरा हिस्सा जलने के बाद बायां पैर बच गया था, पैर की उंगलियों में नेल पॉलिश लगी हुई थी, पैर में पायल प्राप्त होने के कारण इस बात की पुष्टि हो रही है कि जिसे जलाया गया है निश्चित ही वह महिला है। वही ग्रामीणों के मुताबिक शव का कुछ हिस्सा पास के ही झाड़ियों में प्राप्त हुआ है, जिसे बताया जा रहा है कि वह महिला का हाथ है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव को जलाने के बाद पूरी तरह से न जलने पर काट करके अलग कर दिया गया। पैरों को देखने से लगता है कि महिला की उम्र 45 वर्ष रही होगी। हालांकि, पुलिस मामले में बारीकी से पड़ताल करने में जुटी हुई है, जांच के बाद सारा सच बाहर आ जाएगा।
बोले इंस्पेक्टर
धानेपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है, सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से पहचान करवाने का प्रयास जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




