एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा। तरबगंज थाना क्षेत्र में 17 नवंबर को मिली अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। थाना तरबगंज पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने महज कुछ ही दिनों में इस ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए मृतका के भाई मनीष और मां निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बलेनो कार (UP 51 BR 8287) भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई जनपद बस्ती के वाल्टरगंज कस्बा थाना मोड़ के पास की गई। मामले का खुलासा एसपी गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन, एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 नवंबर 2025 को ग्राम प्रधान बनगांव मंजीत सिंह ने सूचना दी थी कि पीडी बंधा सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। पोस्टमार्टम में मृतका के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले और मौत का कारण हेमोरेजिक शॉक व एंटीमॉर्टम इंजरी पाया गया। शव की शिनाख्त न हो पाने पर इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर पुलिस ने 5 टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं और आखिरकार मृतका के परिवार तक पहुंचते ही हत्या का राज खुल गया।
पूछताछ में उगला हत्यारोपी भाई ने सच
गिरफ्तार आरोपी मनीष ने पूछताछ में बताया वह 2 भाई और 2 बहनें हैं। घटना वाली रात 10 बजे वह गोरखपुर से लौट रहा था। घर पहुंचा तो छोटी बहन को किसी अज्ञात युवक से मोबाइल पर बात करते देखा। गुस्से में मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और मारपीट की। मां निर्मला देवी ने रस्सी लाकर दी, जिससे हाथ पैर बांधकर बहन को बोरे में भरकर कार की डिग्गी में डाल दिया। रास्ते में सूनसान जगह पर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में तरबगंज क्षेत्र में पीडी बंधा मार्ग पर फेंककर कार चढ़ा दी, ताकि दुर्घटना जैसा लगे। इसके बाद आरोपी बस्ती वापस लौट गए।
पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-373/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस थाना तरबगंज, जनपद गोंडा के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष पुत्र स्व. चन्द्रप्रकाश (मृतका का भाई), निर्मला देवी पत्नी स्व. चन्द्रप्रकाश (मृतका की मां) निवासी परसा जागीर गनेशपुर, थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती का नाम शामिल है। घटना में प्रयुक्त एक बलेनो कार UP 51 BR 8287 बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कमलाकांत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक तरबगंज, गौरव सिंह तोमर, प्रभारी एसओजी सर्विलांस, अतिरिक्त निरीक्षक राजकुमार यादव, उप निरीक्षक उपेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबलगण रणधीर सिंह (एसओजी), अरुण यादव (एसओजी), राकेश सिंह (एसओजी), राशिद अली (एसओजी), अमित पाठक (सर्विलांस), इमरान अली, कांस्टेबल अंकित राय, प्रमोद वर्मा, महिला कांस्टेबल शशिबाला मौजूद रहे।
पुलिस टीम को मिला सम्मान
घटना का उत्कृष्ट एवं त्वरित अनावरण करने पर एसपी गोंडा विनीत जायसवाल ने गिरफ्तारकर्ता टीम को 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

