उत्तर प्रदेश के गोंडा में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के देर रात मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिटौरा गांव के मजरे चिरैया गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्य नगर गांव के रहने वाले बाइक सवार अनुज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विद्यालय से लौट रहा था छात्र
बताया जाता है कि अनुज अयोध्या में बीएड का छात्र था। बुधवार के सुबह फीस जमा करने के लिए बाइक पर सवार होकर विद्यालय गया था। वापस लौटने के दौरान लगभग 9:30 बजे जब वह नवाबगंज होते हुए मनकापुर के तरफ आ रहा था, तभी चिरैया गांव के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया। जहां देखते ही चिकित्सकों में मृत घोषित कर दिया।
पिता की मौत के बाद भाई की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मनकापुर पहुंच गए, उन्होंने बताया कि 4 वर्ष पूर्व सर्प दंश से मृतक के पिता की मौत हो चुकी है। मृतक दो बहनों में अकेला भाई था, जिसमें बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। पिता की मौत के बाद हादसे में बेटे की मौत ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली है। पिता के मौत का गम अभी खत्म नहीं हुआ था, अब भाई की मौत ने बहनों को तोड़ कर रख दिया है।
बोले चिकित्सक
मामले में इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर रवीश रिजवी ने बताया कि रात के लगभग 9:30 बजे ब्राड डेड युवक को लाया गया था।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि युवक को दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना देकर परिजनों को मौके पर बुला लिया गया था। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

