सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक नाबालिक की हत्या का खुलासा पिलखवा कोतवाली पुलिस ने आज किया है। जी हां आपको बता दे मृतक हिमांशु मूल रूप से जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम कनकपुर का रहने वाला था जो पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में अपने एक रिस्तेदार के यहां भी रहकर पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां पर काम किया करता था। 17 तारीख की देर शाम को जब हिमांशु घर नहीं पहुंचा तो हिमांशु के परिजन थाना भोजपुरी में गुमशुदगी दर्ज करने पहुंचे, लेकिन भोजपुर पुलिस ने उन्हें वहां से मामला दूसरे थाना क्षेत्र का बताकर टरका दिया। जिसके बाद मृतक हिमांशु के परिजन पिलखुआ कोतवाली में पहुंचे, जहां उनकी शिकायत सुनने के बाद पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो सामने आया कि, दो युवक उसे प्रॉपर्टी डीलर की दुकान से अपनी बाइक पर बिठाकर कहीं ले गए हैं, जिसके बाद से वह वापस नहीं आया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खगाली तो मृतक हिमांशु के ही गांव के रहने वाले सचिन उर्फ पस्सु दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने सचिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की गई, तो हिमांशु की हत्या का खुलासा हो गया।
पुलिस ने आरोपी सचिन व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया और उनके निशान देही पर मृतक हिमांशु के शव को थाना भोजपुर के जंगल से बरामद किया। आरोपियों ने मृतक हिमांशु को एक ईंख के खेत में ले जाकर पहले बेरहमी से पीटा और ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। मृतक हिमांशु की पहचान छुपाने के लिए उसके कपड़े उतार कर घटनास्थल से दूर जाकर उन कपड़ों को भी पेट्रोल से जला दिया। हत्या की वजह जानने के लिए जब सचिन से बात की तो सचिन ने बताया अब से करीब 6-7 महीने पहले मृतक हिमांशु ने मेरी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की घटना की थी, जिसकी बदनामी के कारण कोई उसकी शिकायत नहीं की और उसका फैसला गांव में ही बैठकर कर लिया तभी से मैं हिमांशु से बदला लेने की प्लानिंग कर रहा था। जिसको मैंने अपने दोस्त पुष्पेंद्र को बताया जो मूल रूप से ग्राम नाम मानपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है, जो मेरे साथ ही काम करता है इसके बाद हम मृतक हिमांशु को खल की बोरी लाने के बहाने अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए और भोजपुर के एक के खेत में ले जाकर मारपीट की और ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। शव की पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने मृतक के चेहरे व सर को ईट से कुचल दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेने के बाद इस घटना का खुलासा कर दिया और आरोपियों से पुलिस ने आल्हा कत्ल ईंट के टुकड़े व मृतक के जले हुए कपड़ों की राख व जली हुई चप्पलों के अवशेष भी बरामद किए हैं।

