पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। बारात से लौट रहे दो सगे भाइयों की बाइक को देर रात अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लव्वाबीरपुर के पीड़ी तिवारी पुरवा निवासी सुरेश यादव (35) अपने छोटे भाई लालबहादुर यादव के साथ परशुरामपुर, बस्ती में चाचा के लड़के की शादी में बारात में गए थे। देर रात दोनों भाई मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। गोंडा–अयोध्या मार्ग पर नंदिनी नगर के पास नकहा पुल के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सुरेश यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि लालबहादुर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मृतक सुरेश यादव चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। घर में दो बच्चे—शिवा (10) और सिया (7) हैं। सुरेश ट्रक चालक का काम करता था, जबकि पिता बजरंगी यादव खेती करके परिवार चलाते हैं। हादसे की सूचना जैसे ही घर पहुंची, पत्नी रीमा यादव सहित पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई।

